जयपुर - राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी अध्यापक के 31 हजार पदों के लिए रीट की परीक्षा 2 अगस्त, 20 को कराने की घोषणा की है। इस बार के बड़े बदलाव में परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र की विषय वस्तु इस प्रकार से तैयार किए जाने की बात सामने आई है, जिसमें कि अभ्यर्थियों को राजस्थान के बारे में जानकारी हो। विशेषज्ञ इस बदलाव को राजस्थान के सामान्य ज्ञान का वेटेज बढ़ाने की बात कह रहे हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, अभ्यर्थियों को राजस्थान के सामान्य ज्ञान की जानकारी रखना महत्वपूर्ण होगा। हालांकि विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि परीक्षा में स्नातक के वेटेज की विसंगति दूर की जाए। पहले स्नातक का वेटेज 30 प्रतिशत होता था, अब इसे हटाने की मांग की गई है। .
राजस्थान में आयोजित की होने वाली मुख्य परीक्षा जैसे Rajasthan Gk For Patwari Bharti , Rajasthan Gk For Police Bharti Important Question, Rajasthan Gk For Reet Exam , Rajasthan Gk For LDC Exam, Rajasthan Gk For ग्राम सेवक, Rajasthan Gk Question, और अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए General Knowledge के Important Questions यहाँ पर देखे।
1 टिप्पणियाँ
थैंक्यू
जवाब देंहटाएं