बीकानेर के राठौड़ वंश
- राव बीका ने एक विशेष छोटी सी हल्की खाट बनवाई थी ताकि वह अपने दादा द्वारा भोगे दुर्भाग्य से स्वयं को बचाने के लिए सोते समय किनारों पर अपने पैर लटका सके।
- बीकानेर के महाराजा रायसिंह ने मुग़ल बादशाह अकबर के कहने पर मा भद्रकाला मंदिर की स्थापना की थी।
- बीकानेर के शासक रायसिंह ने अकबर और जहाँगीर दो मुगल शासकों की सेवा की तथा अकबर ने अपनी 1570 ई. की नागौर यात्रा के बाद 1572-73 ई. में जोधपुर दुर्ग रायसिंह को सौंपा।
- राजस्थान के बीकानेर राज्य के महाराजा गंगासिंह ने बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- नरेन्द्र मण्डल के प्रथम अध्यक्ष गंगासिंह थे, जिन्होनें द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया ।
- बीकानेर के शासक गंगासिंह को 1900 ई. के चीन युद्ध में भाग लेने के लिए चीन पदक प्रदान किया गया।
- प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटिश इंपीरियल युद्ध केबिनेट में एकमात्र अश्वेत सदस्य महाराजा गंगासिंह था।
- 1913 में महाराजा गंगासिंह ने बीकानेर के लोगों को प्रतिनिधि सभा' का उपहार देने की घोषणा की थी।
- महाराजा गंगासिंह ने माणिक्यलाल वर्मा कांतिकारी के बीकानेर आगमन पर रोक लगाई थी।
राजस्थान का इतिहास के हैंडराइटिंग नोट्स(Handwriting Notes)
0 टिप्पणियाँ